पत्थलगांव – मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 12 जून को पत्थलगांव मंडी प्रांगण में विशाल लोकसभा स्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में ‘नेशन फर्स्ट’ के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व’ विकास देखा है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते 9 वर्षों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ देशवासियों की आशा, अभिलाषा एवं आकांक्षाओं को पूर्ण किया है।
उन्होंने बताया कि मोदी जी की केंद्र में सेवा के 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा पूरे देश महाजनसंपर्क चलाने जा रही है जिसके लिए पूरे महीने भर के अलग अलग कार्यक्रम तय किये गए है जिसके तहत 12 जून को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में पत्थलगांव के मंडी प्रांगण में विशाल लोकसभा स्तरीय आमसभा होगी जिसमें पूरे लोकसभा व प्रदेश स्तर के नेता,कार्यकर्ता के साथ हजारो की संख्या में आमजन शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के नेतागण मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों व सेवाभाव को आमसभा के माध्यम से जनता के बीच संबोधित करेंगे।