CG Bulletin

पत्थलगांव नगर पंचायत को मिली नई फायर ब्रिगेड वाहन का विधायक रामपुकार सिंह ने फीता काट कर किया उद्घाटन,दिखाई हरी झंडी

प्रिंस सिन्हा संपादक

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । विगत दिनों पूर्व क्षेत्र में बढ़ रही आगजनी की घटना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पत्थलगांव को नए फायर ब्रिगेड की सौगात दी गई है।जिससे नगरवासियों में खुशी व्याप्त है।इसी क्रम में नगर पंचायत में आज सोमवार को स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह ने फीता काटकर नए फायर बिग्रेड का उद्घाटन अपने हाथों से किया।उद्घाटन से पूर्व विधायक समेत जनप्रतिनिधियों ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जिसके बाद विधायक श्री सिंह ने चालक के हाथों में चाभी सौंपी और फूलों से सजी धजी फायर बिग्रेड को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया।आपको बता दें कि शहर में आकस्मिक आगजनी की घटना होने पर अब तत्काल आग पर काबू पा लिया जाएगा।

वही विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय पर शहरी क्षेत्रों में हाईटेक फायर ब्रिगेड का होना अति आवश्यक है।आगजनी की घटना कब कहां और कैसे हो जाए यह कह पाना मुश्किल है।विगत महीनों क्षेत्र में आगजनी की घटना से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत को डीएमएफ फंड से जो फायर बिग्रेड उपलब्ध कराई है।उसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा नगर पंचायत को एक हाईटेक फायर ब्रिगेड को जरूरत थी और अब इसके आने पर आगजनी की घटनाओं पर तत्काल काबू पा लिया जावेगा।

इस कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष उर्वशी सिंह, सीएमओ प्रभाकर शुक्ला,पार्षद सतीश अग्रवाल,पार्षद अशोक गुप्ता,राजेंद्र अग्रवाल,मेरी तिर्की,अंकित शर्मा,दिनेश राठौर, इस्माइल खान,रामप्रसाद यादव,रेवा यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि,नगर पंचायत कर्मचारी और नागरीकगण मौजूद रहे।

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: