पत्थलगांव – भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सेवा सुशासन व गरीब कल्याण महा जनसंपर्क अभियान के तहत विधानसभा पत्थलगांव के पूर्व विधायक शिव शंकर पैकरा जी के निवास बनगांव में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के मुख्य आतिथ्य व पूर्व विधायक शिव शंकर पैंकरा,जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,कोषाध्यक्ष राम गर्ग,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,जिला मंत्री आनंद शर्मा,हरजीत सिंह भाटिया,गणेश जैन,रोशन साय, कमलजीत सिंह,चमर साय,रूपसिंह राठिया,अंकित बंसल,उमाशंकर भगत,सुरेंद्र बेसरा,हेमवती भगत,श्यामनारायण गुप्ता,खेमनिधि यादव की उपस्थिति में सम्पन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत व स्वागत उद्बोधन देते हुए जशपुर जिला पंचायत के सदस्य सालिक साय ने कहा कि हमे लगातार तैयार रहना है और जमीन पर उतरकर कार्य करना है और भूपेश बघेल की मायावी सरकार को उखाड़ फेंकना है आज केंद्रीय नेतृत्व के आह्वाहन और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर विधानसभा स्तरीय टिफिन बैठक रखी गई है जिसमे हम सभी भाजपा कार्यकर्ता साथ मे एक दूसरे के टिफिन से भोजन कर आगामी रूप रेखा तैयार करेंगे।हम सभी को 23 से 30 जून तक केंद्रीय नेतृत्व के 9 साल के कार्यकाल के गुणगान घर घर जाकर करना है और प्रति व्यक्ति तक केंद्र शासन की योजनाओं व देश के उत्थान के विषय मे किये गए कार्यो की जानकारी देना है।
पत्थलगांव के पूर्व विधायक शिव शंकर पैंकरा ने कहा कि आने वाले साल के अंत मे विधानसभा का चुनाव होना है समय अब कम बचा है अब जो कुछ बचा है वो संघर्ष का समय है आगामी 23 जून से आप सभी को बूथ के कोने कोने तक जाकर हर घर संपर्क करना है और केंद्रीय योजनाओं की जानकारी और जन उत्थान के लिए किए गए मोदी सरकार के कार्यो का बखान करना है जिससे आम जनता के बीच भाजपा का जुड़ाव बना रहे और आगामी चुनाव में जिसका लाभ भाजपा को मिलता रहें।उन्होंने कहा कि आम जनता के लाखों आवास छत्तीसगढ़ में रुके है लेकिन इस ओर राज्य सरकार का कोई ध्यान नही है युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर युवाओं का ठगने का काम राज्य में बैठी कांग्रेस सरकार ने किया है आने वाले समय मे इस झूठी और लबरी सरकार को उखाड़ फेंकना ही हमारा एक मात्र उद्देश्य है जिसे पूरा करना हर एक कार्यकर्ता का दायित्व है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्त जिला भाजपा के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि आज के टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम की बैठक में आप भी भारी संख्या में उपस्थित हुए और इस क्षेत्र की पहली बारिश की फुहार भी आज हुई है जो अनुकूल समय है हम लगातार सभी कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से सभी कार्यक्रम अच्छे तरीके से सम्पन्न करवा रहे है आगामी कार्यक्रम 23 से 30 जून तक हम सबको घर घर संपर्क अभियान में शामिल होना है और गांव गरीब किसान और क्षेत्र के कोने कोने तक प्रति व्यक्ति तक पहुंच कर केंद्र सरकार की 9 साल में लागू हुई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ देश के उत्थान के किये जो कार्य भाजपा की सरकार ने किए है उसकी जानकारी देनी है साथ ही सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण हेतु प्रतिबद्ध मोदी सरकार को समर्थन देने के लिए मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां जानने के लिए 9090902024 नंबर पर मिस कॉल करवाना है जिससे गांव के अंतिम व्यक्ति तक हमारी सरकार के द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।और साथ ही हम सबको राज्य में बैठी कांग्रेस की लबरी सरकार के द्वारा किये गए चुनावी वादे को याद दिलाकर जिसमे उन्होंने गंगा जल की कसम खाने के बावजूद एक भी वादा पूरा नही किया उसे भी याद दिलाना है और आगामी विधानसभा चुनाव में इस झूठी लबरी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए चुनाव की तैयारी में लग जाना है।
टिफिन पर चर्चा के इस कार्यक्रम में सभी मंडल को घर घर संपर्क अभियान हेतु प्रदेश से आये हुए किट का वितरण किया गया व सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने साथ लाये टिफिन को एक दूसरे से साझा कर भोजन करते हुए टिफिन पर चर्चा की। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला मंत्री आनंद शर्मा व आभार प्रदर्शन हरजीत सिंह भाटिया ने किया कार्यक्रम में भूषण वैष्णव,अरविंद गुप्ता,सुदाम पांडा,अजीत गुप्ता,हनुमान पारीक,बालेश्वर चक्रेश,रवि यादव,रामविलास राम,शिवम शर्मा,मिथलेश लकड़ा,देवानंद यादव,संजय भगत,सरिता सिदार,शकीला कंवर,सुमित्रा पैंकरा के साथ भाजपा के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए।