CG Bulletin

australia cricket team chase 250 plus target on england soil after 75 years ashes series । 75 साल बाद हुआ ये बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच जीतते ही किया कमाल

प्रिंस सिन्हा संपादक

England vs Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY
England vs Australia

एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने शानदार पारी खेली। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में सफल रही। इस मैच को जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने 75 साल साल बाद इंग्लैंड की धरती पर बड़ा करिश्मा कर दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा करिश्मा 

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की धरती पर साल 1948 में 404 रनों के टारगेट को चेस किया था। अब 75 साल बाद इंग्लैंड की सरजमी पर ऐसा हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया ने 250 प्लस का टारगेट चेस किया है। ऑस्ट्रेलिया ने 281 रनों का टारगेट 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की धरती पर सबसे सफल टारगेट का पीछा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है। 

इंग्लैंड में विदेशी टीमों द्वारा चेस किए गए टारगेट: 

404 रन- ऑस्ट्रेलिया, 1948

342 रन- वेस्टइंडीज, 1984
322 रन- वेस्टइंडीज, 2017
281 रन- दक्षिण अफ्रीका, 2008
281 रन- ऑस्ट्रेलिया, 2023

पैट कमिंस ने किया कमाल 

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 281 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। डेविड वॉर्नर ने 36 रन बनाए। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने 65 रनों का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन ने 28 रन, एलेक्स कैरी ने 20 रन बनाए। अंत में पैट कमिंस ने शानदार 44 रनों की पारी खेली। कमिंस की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में सफल रही। 

इस खिलाड़ी ने किया कमाल 

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। उन्होंने मैच की पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में सफल रही। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला। 

Latest Cricket News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: