बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनकी बेबाक अंदाज और विवादों के लिए भी जाना जाता है। एक्ट्रेस हर मद्दों पर अपनी खुलकर बात रखती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की है। बता दें कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एलन मस्क के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है। मेरे दो सबसे पसंदीदा लोग इतनी प्यारी सुबह। कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एलन मस्क बोल रहे हैं कि मैं पीएम मोदी का फैन हूं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- ‘एलन से प्यार करने के और कितने कारण चाहिए।’ बता दें इससे पहले भी कंगना रनौत ने कई बार एलन मस्क की तारीफ कर चुकी हैं।
Anupamaa की रेटिंग में हुआ बड़ा फेरबदल, इस शो ने मारी बाजी, देखें टॉप 10 टीआरपी लिस्ट
इस फिल्म को कर रही प्रोड्यूस
बता दें कंगना रनौत टीकू वेड्स शेरू फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर नजर आने वाली हैं। फिल्म का पहला पोस्टर काफी समय पहले सामने आया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 जून 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को कंगना अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने वाली हैं। इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म में नवाज 21 साल की एक्ट्रेस को किस कर रहे हैं।
Adipurush के बदले डायलॉग, अब ‘जलेगी तेरे बाप की नहीं ये बोलेंगे ‘हनुमान जी’
इस फिल्म में आएंगी नजर
कंगना आखिरी बार फिल्म धाकड़ में नजर आई थी। फिल्म में वह एक्शन करते नजर आई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। अब कंगना जल्द ही इंदिरा गांधी के किरदार में फिल्म इमरजेंसी में दिखाई देंगी। यह फिल्म अपातकाल पर आधारित है। कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।