CG Bulletin

भू माफियाओं के आतंक से कांप रहा पत्थलगांव..आदिवासी अंचल में हो रही जमीनों की हेराफेरी..तहसील के अधिकारी मौन

प्रिंस सिन्हा संपादक

पत्थलगांव – इन दिनों पत्थलगांव में भू माफियाओं के आतंक सर चढ़कर बोल रहा है आदिवासी अंचल की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर ओने पोने दाम पर उनसे स्टाम्प में एग्रीमेंट करवाया जा रहा है और महीनों चक्कर लगवाकर ग्राहक खोजकर मोटी रकम के साथ उन्हें जमीन बेच दी जा रही है।सूत्र बताते है कि आसपास के जिलों में जमीनों के इतने दाम नही जितने पत्थलगांव में है और जमीन का काम करने वाले इन भू माफियाओं की वजह से ही जमीन के दाम इस क्षेत्र में आसमान छू रहे है।

 

आपको बता दे कि पत्थलगांव में दर्जनों जमीन की खरीद बिक्री का काम करने वाले माफ़ियानुमा लोग है जिनके पास किसी प्रकार का लाइसेंस नही है उसके बावजूद ये लोग भूमि की खरीद बिक्री आसानी से कर रहे है लेकिन अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद उनका इस ओर कोई ध्यान नही है तहसील कार्यालय में भी रजिस्ट्री के नाम पर मोटी वसूली होती है। सुबह होते ही इन माफियाओं का जमावड़ा तहसील कार्यालय के चारो ओर लग जाता है जो तहसील बन्द होते तक चलता है और तहसील आने वाली भोली भाली आदिवासी जनता की जमीनों को उनको बहला फुसलाकर एग्रीमेंट करवाया जाता है और फिर उन्हें महीनों आगे पीछे घूमने पर मजबूर होना पड़ता है।सुनने में आ रहा है कि कुछ आदिवासी भाइयो ने इन भू माफियाओं की नाम दर्ज लिखित शिकायत जिला कलेक्टर से की है जिसके बाद कलेक्टर जशपुर ने उक्त शिकायत पत्र जांच हेतु SDM पत्थलगांव को भेजा है अब देखना होगा कि क्या इन भू माफियाओं से क्षेत्र की जनता को निजात मिल सकेगा या फिर ये भूमि की खरीद बिक्री का खेल इसी प्रकार चलता रहेगा

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: