CG Bulletin

इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिबुनल से कांग्रेस को झटका, बैंक खातों के खिलाफ एक्शन पर रोक लगाने की याचिका खारिज

प्रिंस सिन्हा संपादक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे- India TV Hindi

Image Source : FILE- PTI
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) ने कांग्रेस की तरफ से दायर की गई उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें आयकर विभाग द्वारा उनके बैंक खातों की रिवकरी और फ्रीजिंग की कार्यवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी। कांग्रेस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का अनुरोध किया ताकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सके। हालांकि, पीठ ने यह कहते हुए इसे अस्वीकार कर दिया कि हमारे सामने ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

कांग्रेस हाई कोर्ट में करेगी अपील

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल के आदेश पर हम पर कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं। इसके खिलाफ जल्द ही हाई कोर्ट जाएंगे। माकन ने कहा कि हम इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिबुनल के आदेश से निराश हैं। कांग्रेस कानूनी सेल प्रमुख विवेक तन्खा ने कहा कि ट्रिबुनल इससे पहले की सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की तरह काम नहीं कर रहा है।

 

Latest India News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: