नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में आज नमाज को लेकर भारी हंगामा हो रहा है। नमाज से रोके जाने पर नाराज लोगों ने इंद्रलोक थाने का घेराव किया। दरअसल, यह हंगामा नमाज से रोके जाने को लेकर हुआ। पुलिस ने लोगों को सड़क पर नमाज अदा करने से रोक दिया था। एक पुलिसकर्मी द्वारा नमाजियों को लात मारने की घटना सामने आने के बाद लोग भड़क उठे और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की बात कही है।