CG Bulletin

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एस जयशंकर? विदेश मंत्री ने अब खुद ही दे दिया जवाब

प्रिंस सिन्हा संपादक

विदेश मंत्री एस जयशंकर।- India TV Hindi

Image Source : PTI
विदेश मंत्री एस जयशंकर।

भारत में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनाव आयोग की ओर से भी अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच ये भी खबर है कि भाजपा अपने कई दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतार सकती है। इस लिस्ट में बार-बार भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी नाम सामने आ रहा है। ऐसी अटकलों के बीच अब खुद विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर जवाब दे दिया है। 

क्या बोले एस जयशंकर?

विदेश मंत्री एस जयशंकर से जापान में सवाल किया गया है कि क्या वह इस बार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एस जयशंकर ने कहा कि आप अपना राजनीतिक निर्णय पार्टी नेतृत्व के निर्णय के आधार पर लेते हैं। इसलिए मैं  पिछले वर्ष उच्च सदन राज्यसभा के लिए फिर से चुना गया हूं।। संसद में मेरी सदस्यता सुरक्षित है। इसके अलावा, यह वास्तव में ऐसा प्रश्न नहीं है जिसका मैं उत्तर दे सकूं।

आगे भी रहेगी भाजपा की सरकार

विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त दक्षिण कोरिया और जापान की चार दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं। जयशंकर ने यहां एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि देश में आगे भी भाजपा की सरकार रहेगी। एस जयशंकर ने दावा किया कि शत प्रतिशत हमारे पास 15 साल की स्थिर सरकार रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास इससे भी अधिक समय तक स्थिर सरकार रह सकती है।

Latest India News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: