नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 8 मार्च को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वह नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि यह पुरस्कार कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। इस पुरस्कार में अपार सार्वजनिक भागीदारी देखी गई है। बता दें कि इसके लिए 1.5 लाख से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोट डाले गए हैं। ये पुरस्कार 20 श्रेणियों में प्रदान किए जाने हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहुंचे। इस दौरान वह पुरस्कार वितरित कर रहे हैं। पुरस्कार वितरण के बाद पीएम मोदी जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।