CG Bulletin

BJP जिलाध्यक्ष समेत 9 नेताओं ने अमित शाह से मांगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, नक्सली कर रहे हत्या

प्रिंस सिन्हा संपादक

amit shah- India TV Hindi

Image Source : PTI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सत्तारूढ़ भाजपा के दो नेताओं की संदिग्ध नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पार्टी की जिला इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी पदाधिकारियों को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। भाजपा की बीजापुर जिला इकाई के प्रमुख श्रीनिवास मुदलियार ने 7 मार्च को शाह को लिखे पत्र में कहा, ”राज्य में भाजपा सरकार के नक्सल विरोधी अभियानों से बौखलाकर नक्सली पार्टी के नेताओं को निशाना बना रहे हैं।”

दो नेताओं की हत्या के बाद दहशत

मुदलियार ने अपने और जिला इकाई के 8 अन्य पदाधिकारियों के लिए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। भाजपा नेता तिरुपति कटला की तोयनार गांव में एक मार्च को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। कटला पर उस समय हमला किया गया, जब वह एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। कटला की हत्या के बाद छह मार्च को जिले के जांगला पुलिस थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने एक अन्य नेता कैलाश नाग पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी।

अमित शाह को लिखे पत्र में मुदलियार ने लिखा, ”बीजापुर जिला अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर हमेशा मौत का भय बना रहता है। नक्सली एक-एक कर भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं इसलिए राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, जो अस्थायी थी। विधानसभा चुनाव के बाद इसे वापस ले लिया गया था।”

नक्सलियों के निशाने पर हैं कई नेता

उन्होंने पत्र में लिखा, ”हाल ही में एक पार्टी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का माहौल है। कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं, वे रात्रि में अपना ठिकाना बदल—बदलकर रह रहे हैं। जिला नेताओं में मौत का डर बना हुआ है।” भाजपा नेता ने यह भी कहा, ”प्रदेश सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है इससे वे और ज्यादा बौखलाए हुए हैं। इसी बौखलाहट में वह भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं।”

एक साल में 8 बीजेपी नेताओं की हत्या

उन्होंने गृह मंत्री से जिला इकाई के नौ पदाधिकारियों को जेड श्रेणी की स्थायी सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है। पिछले एक वर्ष में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में संदिग्ध नक्सलियों ने भाजपा के कम से कम आठ नेताओं या सदस्यों की हत्या की है। (भाषा)

यह भी पढ़ें-

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: