CG Bulletin

प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालों के विरूद्ध थाना नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही,*

प्रिंस सिन्हा संपादक

जशपुर / पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशिमोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को लगातार एक्टिव रखने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त निर्देशों के बाद से ही जिला पुलिस नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर सत्त निगाह बनाये रखे हुये हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 09.03.2024 को विश्वस्त मुखबीर से थाना नारायणपुर को सूचना मिला कि कुनकुरी निवासी फरहान अंसारी एवं राजेन्द्र राम स्कार्पियो वाहन क्र. सी.जी. 15 बी 4362 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते हुये कुनकुरी की ओर से रनपुर की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर पुलिस स्टाॅफ द्वारा रनपुर के झरियानाला पुल के पास नाकाबंदी कर उक्त स्कार्पियो वाहन क्र. सी.जी. 15 बी 4362 को रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाषी लेने पर उनके कब्जे से बोरी में कुल 201 नग ओनेरेक्स सिरप मिलने पर उन्हें वाहन सहित अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त कफ सिरप को कुनकुरी से स्कार्पियो वाहन से तस्करी करते हुये लाना बताने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर *आरोपीगण 1- फरहान अंसारी उम्र 19 साल निवासी कुनकुरी एवं 2- राजेन्द्र राम उम्र 32 साल निवासी धोबीपारा कुनकुरी* को दिनांक 09.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक ओ.पी. कुजूर, उ.नि. शिवकुमार यादव, आर. 516 जयप्रताप एक्का, आर. 538 सुभाष साय पैंकरा की सक्रिय भूमिका रही।

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: