नई दिल्ली: दिल्ली के केशोपुर के एक बोरवेल में गिरे हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार, शख्स को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहां जबरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था।
वहीं इस घटना के बाद दिल्ली सरकार की जल मंत्री घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच पुलिस को सौंप दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड भी इसकी जांच करेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बंद पड़े सभी प्राइवेट-सरकारी बोरबेल को 48 घंटे के अंदर वेल्डिंग कर सील किया जाएगा।