CG Bulletin

NEET UG 2024 के लिए आगे बढ़ी आवेदन करने की लास्ट डेट, जानें अब क्या है आखिरी तारीख

प्रिंस सिन्हा संपादक

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहद जरूरी और अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2024 के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स आवेदन करने से चूक गए थे, वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकत हैं। 

कब तक के लिए हुई लास्ट डेट एक्सटेंड 

जारी किए गए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अब 16 मार्च 2024 रात 10.50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि पहले आवदेन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2024 थी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नोटिस की डायरेक्ट लिंक- //exams.nta.ac.in/NEET/images/extending-registration-window.pdf

NEET UG 2024: कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • फिर आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

डायरेक्ट लिंक- neet.ntaonline.in/

क्या है आवेदन शुल्क 

NEET UG आवेदन करने वाले सामान्य/एनआरआई श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1700 रुपये है। वहीं, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹1600/- और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹1000/- है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी का एक ऐसा जिला जिसे कैंचियों का शहर कहते हैं 

 

Latest Education News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: