CG Bulletin

Sukanya Samriddhi Yojana Interest rate : बेटी की शादी और हायर एजुकेशन की सता रही चिंता, इस सरकारी स्कीम में खुलवाएं खाता, मिलेंगे 70 लाख रुपये

प्रिंस सिन्हा संपादक

सुकन्या समृद्धि योजना- India TV Paisa

Photo:PEXELS सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana Interest rate : महंगाई के इस दौर में हायर एजुकेशन और शादी के खर्चे काफी बढ़ गए हैं। भारत में अधिकांश मां-बाप को इसकी चिंता लगी रहती है। लेकिन अगर बच्चों के जन्म के बाद से ही इन खर्चों के लिए बचत और निवेश किया जाए, तो अच्छा-खासा पैसा जुटाया जा सकता है। यहां बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना नाम से एक सरकारी योजना है। इस स्कीम में खाता खुलवाकर आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन और शादी के लिए अच्छा-खासा फंड जमा कर सकते हैं। यह योजना स्मॉल सेविंग स्कीम्स के तहत आती है।

SSY में खुलवाएं बेटी का खाता

पेरेंट्स अपनी बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में उसका खाता खुलवा सकते हैं। एक परिवार में सिर्फ 2 बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जुड़वा या तीन बच्चे एक साथ होने के मामलों में 2 से अधिक अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। इस योजना में खाता खुलवाने के अधिकतम 15 साल पूरे होने तक योगदान किया जा सकता है। कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद योजना में खाता खुलवाता है, तो वह 15 साल तक अपना योगदान जमा करा सकता है। इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस दौरान निवेश नहीं करना होता है, लेकिन ब्याज मिलता रहता है। इस स्कीम में बेटी के 18 साल के होने पर मैच्योरिटी की रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। बची हुई रकम बेटी की उम्र 21 साल होने पर निकाली जा सकती है।

क्या है ब्याज दर?

केंद्र सरकार हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों के बारे में घोषणा करती है। यानी हर तीन महीने में सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दर तय की जाती है। अक्सर स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर उच्च ब्याज दर रखी जाती है। चालू तिमाही के लिए इस योजना में ब्याज दर 8.2 फीसदी सालाना है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। सरकार ने हाल ही में आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा की है। इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

SSY से जुटा पाएंगे 70 लाख

सुकन्या समृद्धि योजना में आप एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं। आप यह निवेश किश्तों में या एकमुश्त कर सकते हैं। मान लीजिए आप साल 2024 में अपनी बेटी के 1 साल का होने पर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाते हैं। अगर आप हर वित्त वर्ष में 1,50,000 रुपये SSY अकाउंट में डालेंगे, तो आप साल 2045 में मैच्योरिटी के समय कुल 69,27,578 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपके द्वारा निवेश की गई रकम 22,50,000 रुपये होगी और ब्याज आय 46,77,578 रुपये होगी। इस योजना में एक साल में किये 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है।

Latest Business News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: