तमता l जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बालाझर मे पिछले 5 सालों से यहां विद्याधर यादव के द्वार अवैध खनन, साइज पत्थर फोड़ने का काम चल रहा है और कुछ लोकल बिचोलिए सक्रिय हैं l
बालाझर के ग्रामवासी ने बताया कि यहां पिछले तीन सालों से संचालित किया जा रहा है और यह एरिया पेड़ो से घिरा हुआ है इसी कारण से किसी अधिकारीयों की नजर नहीं पढ़ती l
उन्होंने बताया कि यहां से भारी मात्रा में प्रतिदिन पत्थर तोड़ने का काम चल रहा है और कुछ लोगों को हो रही मोटी मुनाफा और पर्यावरण को भी हो रही नुकसान l
ग्राम पंचायत सरपंच को ग्रामीण द्वार कै बार सुचना दिया गया है फिर भी सरपंच द्वार कोई उतना कदम नहीं उठा सकता है
इनका कहना है कि पूर्व में खनिज विभाग को इसकी सूचना दी गई थी मगर आज तक उनके ऊपर कोई कार्य वाही नही हुई l
बताया जाता है कि एक साईज पत्थर की कीमत 20 से 25 रूपए में बिचोलिए बेचते हैं और उस पत्थर को रात को सप्लाई करते हैं l और पत्थर निकलते के लिए दिन में ही बलास्टिंग करना और पत्थर अवैध रूप से बेचना कहा तक सही है इसकी जानकारी प्रशासन और शासन दोनो को उसके बाद भी कोई करवाही नहीं लगता है सरकार इनके सामने बौना साबित हो रहा है अपराधियों का हौसला बुलंद हैं