जशपुर – प्रधानमंत्री के उज्ज्वला योजना में पलीता लगाने में लगी पत्थलगांव की विजया इंडेनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब परिवारों को धुँवा मुक्त जीवन जी सके उसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सुरुवात की है जिसके तहत लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है। अब तक देश में 10.28 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अगस्त में कैबिनेट ने योजना के तहत 75 लाख लाभार्थियों को और जोड़ने की मंजूरी दी थी।
वही जसपुर जिले के पत्थलगांव स्थित विजया इंडेन में प्रधानमंत्री मोदी के उज्वला योजना की धज्जियां उड़ा रहे है विजया इंडेन माथा देखकर तिलक लगाने का काम कर रहे है गैस एजेंसी गरीब परिवार से आदमी देख कर फ्री में बांटे जाने वाले गैस सिलेंडर के दाम वसूलने की जानकारी मिल रही हैं पीड़ित लाभार्थियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि उक्त गैस एजेंसी गैस सिलेंडर के नाम पर 100 रुपये से 200 तो किसी से 500 तक की राशि वसूला जा रहा है जब गरीब परिवार पैसे दे कर ही गैस सिलेंडर ले तो प्रधानमंत्री जी की उज्वला योजना का क्या लाभ है? इस बारे में जब उनके स्टाप से बात किया गया तो उसका कहना है की जो सिलेंडर के साथ समान दे रहे हैं उसका पैसा ले रहे हैं और सरकार फ्री बोल कर पैसे ले रही है या फिर विजय इंडेन गैस के संचालक या फिर उनके स्टाप । इसकी जानकारी संचालक को जानकारी को न हो ऐसा संभव नही हो सकता , पूरे मामले में गरीब का दुखड़ा सुनने वाला कोन है । अंधेर नगरी और चौपट राजा की कहावत जैसे जशपुर जिले का हाल है पैसे लेने के पीछे क्या कहानी है बात शासन प्रशासन ही जाने की गरीब को दिया जाने वाला गैस सिलेंडर फ्री का या पैसे ले कर योजना चलाया जा रहा है