CG Bulletin

SME IPO या शेयरों में करते हैं ट्रेड, हो जाए सावधान, SEBI चीफ बोलीं- मिल रहे कीमतों गड़बड़ी के संकेत

प्रिंस सिन्हा संपादक

madhabi - India TV Paisa

Photo:PTI माधवी पुरी बुच

सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने सोमवार को कहा कि बाजार नियामक को स्मॉल एंड  मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट में शेयरों की कीमतों में गड़बड़ी के संकेत मिले  है। यह गड़बड़ी आईपीओ की कीमतों के साथ-साथ शेयरों की ट्रेडिंग में की गई है। साथ ही उन्होंने निवेशकों को भी इसे लेकर सावधान किया।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि बुच ने कहा कि हमें एसएमई सेगमेंट के शेयरों की कीमतों में गड़बड़ी के कुछ संकेत मिले हैं। हमारे पास इसे पहचाने के लिए तकनीक मौजूद है। हम कुछ निश्चित पैटर्न इनमें देख रहे हैं। रेगुलेटर की ओर से आईपीओ और शेयरों की कीमतों में गड़बड़ी के सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।  हालांकि, अभी इनपुट होने के बाद भी एक्शन न लेने की  वजह रेगुलेटर की ओर से केस को मजबूत बनना है। 

डेटा को किया जा रहा आंकलन 

बुच की ओर से आगे कहा गया कि बाजार नियामक सलाहाकारों के बातचीत करके सभी पहलुओं को डेटा का आंकलन कर रहे हैं।  अगर हमें कुछ जालसाली मिलती है और हमारा अगला कम पब्लिक को इसके बारे में आगाहा करना होगा। साथ ही बताया कि निवेशकों को समझना होगा कि एसएमई सेगमेंट मैनबोर्ड मार्केट से काफी अलग है। सेबी के लिए निवेशकों को किए जाने वालेडिस्क्लोजर के नियमों के संदर्भ में इसे रेखांकित करना जरूरी है।

ASM और GSM जैसे फ्रेमवर्क होंगे लागू

निवेशकों की रक्षा के लिए सेबी का पहला कदम एसएमई सेगमेंट में एसएसएम और जीएसएम फ्रेमवर्क लागू करना है, जो कि फिलहाल एसएमई सेगमेंट में लागू नहीं होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि एसएमई आईपीओ में अब रिक्स से जुड़े कई डिस्कोजर देने होंगे। 

बता दें, पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में एसएमई आईपीओ आए हैं, जिनमें से कई आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से कई गुना ज्यादा पर हुई है और शेयरों में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। 

Latest Business News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: