लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। राजस्थान के चुरू से राहुल कस्वां, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़ेंगे। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने उन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है।
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 जनरल, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल है।