पैसेंजर्स के बढ़ते दबाव को देखते हुए अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल रूट पर अब दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को इस व्यस्त मार्ग पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के मुताबिक, मोदी सुबह 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन के उद्घाटन के साथ-साथ अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के ओखा तक विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे। भाषा की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर आज ही शुरू होगी।
13 मार्च से आम लोग कर सकेंगे सफर
खबर के मुताबिक, आम पैसेंजर 13 मार्च से इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। सुपरफास्ट ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार (कुर्सीयान) और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच शामिल होंगे। दोनों शहरों के बीच 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी छह घंटे से भी कम समय में तय की जाएगी। यह दो वाणिज्यिक केंद्रों के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। दोनों शहरों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन 2022 में शुरू की गई थी।
जान लें टाइमिंग
खबर के मुताबिक, 22962 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च से रविवार को छोड़कर हर दिन सुबह 6.10 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 11.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह, 22961 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर हर दिन मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
कितना है मौजूदा किराया
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल रूट पर मौजूदा समय में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार का किराया 1365 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2485 रुपये है।