CG Bulletin

मुंबई में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

प्रिंस सिन्हा संपादक

निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से मजदूरों की मौत- India TV Hindi

Image Source : PTI
निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से मजदूरों की मौत

मुंबई के बोरीवली में बड़ा हादसा हो गया। यहां मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के मचान का कुछ हिस्सा ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे सोनी वाडी इलाके में कल्पना चावला चौक पर हुई।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन 24 मंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर स्थित मचान का कुछ हिस्सा गिर गया, जिससे चार मजदूर घायल हो गए। उन्हें कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे पीड़ित की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी दो दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही नगर निगम के कर्मी और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे। 

ये भी पढ़ें- 

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: