CG Bulletin

WPL 2024 Ellyse Perry becomes the first bowler to take six wicket haul | RCB की खिलाड़ी ने रचा इतिहास, WPL के एक मैच में इतने विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनी

प्रिंस सिन्हा संपादक

Ellyse Perry- India TV Hindi

Image Source : WPL
RCB की खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 18 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। स्मृति मंधाना का ये फैसला स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने सही साबित कर दिखाया। इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में इतने विकेट चटका दिए जितने अभी तक कोई भी नहीं ले सकी थी। 

एलिस पैरी​ ने रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इतिहास रच दिया है। वह वुमेंस प्रीमियर लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। एलिस पैरी ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन खर्च किए और 6 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले वुमेंस प्रीमियर लीग में किसी भी गेंदबाज ने एक मैच में 6 विकेट नहीं लिए थे। 

हरमनप्रीत कौर के साथ पहली बार हुआ ऐसा 

इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर ही खेल सकी और 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले पवेलियन लौटी। ये वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला मौका भी था जब  हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले आउट हुईं। 

प्लेऑफ के करीब आरसीबी की टीम 

लीग स्टेज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का ये आखिरी मैच है। अगर वह ये मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि वह मैच हारती भी है तो भी क्वालीफाई कर सकती है। बस उसे कम अंतर से मुकाबला हारना होगा। 

ये भी पढ़ें

RCB फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 से पहले टीम के साथ जुड़ा ये स्टार खिलाड़ी

धोनी के बाद CSK के नए कप्तान का कौन लेगा फैसला, टीम के CEO ने किया साफ

Latest Cricket News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: