CG Bulletin

यूपी में नेशनल हाइवे पर दूल्हे राजा बना रहे थे रील, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गए थाने; देखें VIDEO

प्रिंस सिन्हा संपादक

up,reel- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दूल्हा अंकित कुमार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक बारात लेकर जा रहे दूल्हे को लग्जरी कार के ऊपर चढ़कर नेशनल हाईवे पर रील बनाना भारी पड़ गया है, पुलिस ने उस दूल्हे की कार को रोक कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान वहां काफी भीड़ देखने को मिली।

मेरठ जा रही थी बारात

दरअसल, मंगलवार को सहारनपुर जनपद के भायला गांव से अंकित नाम का एक दूल्हा अपनी बारात लेकर मेरठ के कुसावली गांव में जा रहा था। इसी दौरान मुज़फ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर अंकित कार पर चढ़कर ड्रोन कैमरे से इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहा था। लेकिन उसी समय समय मुज़फ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने ने दूल्हे की कार को रुकवाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस अब इस मामले अपनी आगे की कार्रवाई जुट गई है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि आज थाना मंसूरपुर क्षेत्र में NH-58 पर एक दूल्हे की गाड़ी जो की बारात ग्राम भायला देवबंद से ग्राम कुशावली सरधना जा रही थी, उसे कब्जे में ले लिया गया है। दूल्हा इस गाड़ी की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए थाना मंसूरपुर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया गया है और जो भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई है वह की जा रही है।

(इनपुट- योगेश त्यागी)

ये भी पढ़ें:

योगी कैबिनेट में शामिल किए गए नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, ओपी राजभर को मिला ये विभाग

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: