CG Bulletin

सीट बंटवारे पर बन गई बात, जेपी नड्डा से मिलने के बाद चिराग पासवान ने दिया बड़ा अपडेट

प्रिंस सिन्हा संपादक

बीजेपी अध्यक्ष से मिले चिराग पासवान- India TV Hindi

Image Source : @ICHIRAGPASWAN
बीजेपी अध्यक्ष से मिले चिराग पासवान

बिहार में लोकसभा सीटों को लेकर एनडीए में मंथन का दौर जारी है। इसके मद्देनजर जमुई से सांसद और लोजपा रामविलास (LJPR) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ऐलान किया कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई। उन्होंने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि उचित समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी। 

अभी तक ऐसी चर्चा थी कि चिराग पासवान और बीजेपी के रिश्तों में अनबन चल रहा है, लेकिन अब खुद चिराग पासवान के सोशल मीडिया पोस्ट से ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिहार में उनके लिए सीट पर बात बन गई है। चिराग पासवान ने ये भी साफ कर दिया है कि वो एनडीए के साथ ही रहेंगे। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें गठबंधन में कितनी सीटें मिलेंगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि हाजीपुर सीट को लेकर आने वाले समय में क्या एलान होता है।

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: