CG Bulletin

Adani Group को आज 1.12 लाख करोड़ का लगा झटका, स्टॉक मार्केट में त्राहिमाम ने बिगाड़ा खेल

प्रिंस सिन्हा संपादक

Adani Group - India TV Paisa

Photo:FILE अडाणी ग्रुप

शेयर बाजार में त्राहिमाम के चलते आज अडाणी ग्रुप को बड़ा झटका लगा। दरअसल, स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आने से अडाणी समूह की सभी दस सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बुधवार को गिरावट आई। इसके साथ 10 कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 1.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में अडाणी टोटल गैस का शेयर 9.50 प्रतिशत गिर गया, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9.07 प्रतिशत नीचे आया, अडाणी एनर्जी सॉल्युशंस का शेयर 8.54 प्रतिशत, एनडीटीवी का शेयर 7.92 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स का शेयर 6.97 फीसदी नुकसान में रहा। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 6.91 प्रतिशत की गिरावट आई। 

सेंसेक्स 906 अंक टूटकर 72,761 पर बंद हुआ

एसीसी के शेयर में 6.87 प्रतिशत, अडाणी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.58 प्रतिशत और अडाणी विल्मर में 4.25 प्रतिशत की गिरावट आई। अडाणी एंटरप्राइजेज में पिछले सात कारोबारी दिनों से गिरावट जारी है। अडाणी पावर ने कारोबार के दौरान अपनी निचली सर्किट सीमा को पार कर लिया। समूह की सभी 10 कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 1,12,780.96 करोड़ रुपये घट गया। अदाणी समूह की कंपनियों में गिरावट शेयर बाजार में नरमी के बीच आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत टूटकर 72,761.89 पर बंद हुआ।

निवेशकों को एक दिन में 13.47 लाख करोड़ का नुकसान 

शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह 1,152.25 अंक तक टूट गया था। इसके साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,47,822.84 करोड़ रुपये घटकर 3,72,16,602.67 करोड़ रुपये रह गया।

Latest Business News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: