CG Bulletin

यूपी के इस शहर में किन्नरों के साथ बर्बरता की हद… बाल काटे, चप्पल चाटने को किया मजबूर

प्रिंस सिन्हा संपादक

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी के बलिया जिले में किन्नरों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने तीन किन्नरों के साथ मारपीट की, उसमें एक को चप्पल चाटने के लिए बाध्य भी किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि बीबीपुर गांव की पूजा किन्नर की तहरीर पर पांच अन्य किन्नरों के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

गाड़ी से आए और मारपीट करने लगे

शिकायत में कहा गया कि 10 मार्च को बहोरवा गांव में वह अपने साथियों के साथ नृत्य-गाने का कार्यक्रम कर रही थी। इस बीच, वाहन से आए लोगों ने उनकी साथी नैना और पायल से मारपीट शुरू कर दी और जबरन वाहन में बैठाकर ले गए।

चप्पल चाटने के लिए किया बाध्य 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ जिसमें एक किन्नर को चप्पल चटाने के लिए बाध्य किया जा रहा है और दो किन्नरों के बाल काटे जा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि यह मामला किन्नरों के दो समूह में क्षेत्राधिकार के विवाद को लेकर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: