संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख पर कार्रवाईयों का दौर जारी है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अब संदेशखाली में बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल ईडी ने यहां छापेमारी की है। इस दौरान ईडी की टीम के साथ भारी संख्या में पैरामिल्ट्री फोर्स भी मौजूद थी। बता दें कि ईडी की यह छापेमारी शाहजहां शेख द्वारा संदेशखाली और उसके आसपास के जमीनों को कब्जाने के मामले में की गई है। ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि ईडी ने कुल 4 जगहों पर छापेमारी की है। गौरतलब है कि बीते दिनों शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे सीबीआई के हिरासत में भेज दिया गया था।