चुनाव आयोग ने इक्लेट्रोरल बांड का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। चुनाव आयोग ने अपने वेबसाइट पर दो डेटा अपलोड किया है। पहले पेज में 12 अप्रैल 2019 से लेकर 24 जनवरी 2024 तक का पार्टियों का डेटा है। पहला डेटा 426 पन्नो का है। इसमें बताया गया है कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला है। वहीं दूसरा डेटा 337 पेज का है। इसमें 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक का डेटा है जिन कंपनियों और लोगों ने एसबीआई से बांड खरीदे थे।