राजस्थान सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर बड़ी राहत दी गई है। सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटाया गया है। इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आएगी। पेट्रोल-डीजल की घटी हुई नई कीमतें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी।
राज्य सरकार पर पड़ेगा 1500 करोड़ का भार
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दूसरी कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया है। पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये का भार आएगा।