T20 World Cup 2024 Ticket: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाना है। इस टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। इसी बीच आईसीसी ने वर्ल्ड कप के टिकटों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने एक फरवरी को वर्ल्ड कप के शुरुआती 37 मैचों के टिकटों का ऐलान किया था। जिसके बाद वे टिकट सोल्डआउट हो गए थे। अब आईसीसी ने फैंस के लिए अतिरिक्त टिकट फिर से उपलब्ध किए है। इसके अलावा 13 और मैचों के नए टिकट जारी किए जाएंगे।
कब से बुक कर सकेंगे टिकट
मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 55 मुकाबलों में से 51 मैचों के लिए अतिरिक्त टिकट मंगलवार, 19 मार्च को सुबह 10 बजे एएसटी से बुक किए जा सकेंगे। यानी कि भारतीय समयानुसार टिकटों की बुकिंग शाम 7 बजे से की जा सकेगी। जिसमें उन मुकाबलों के लिए टिकट भी शामिल हैं जहां टिकट फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। आईसीसी ने इस बार हॉस्पिटैलिटी प्रोग्राम का भी ऐलान किया है। जिसके तहत फैंस को वर्ल्ड कप देखने का प्रीमियम लुफ्त मिलेगा।
फैंस 37 मैचों के टिकट सुरक्षित रूप से खरीदने के लिए पहले से ही ऑफिशियल प्लेटफॉर्म tickets.t20worldcup.com पर एक अकाउंट बना सकते हैं। वेस्टइंडीज में चुनिंदा मैचों के लिए कीमतें कम से कम 6 अमेरिकी डॉलर से शुरू होगी, वहीं अमेरिका में खेले जाने वाले मैचों की टिकट 35 अमेरिकी डॉलर से शुरू होंगे।
इन 13 मैचों के टिकट होंगे जारी जो पहले हो गए थे सोल्डआउट
- सेमीफाइनल 1 – 26 जून
- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड – 16 जून
- नीदरलैंड बनाम नेपाल – 4 जून
- अमेरिका बनाम पाकिस्तान – 6 जून
- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – 7 जून
- सेमी-फाइनल 2 – 27 जून
- सी1 बनाम ए1 सुपर आठ – 20 जून
- ए2 बनाम सी2 सुपर आठ – 21 जून
- ए2 बनाम बी1 सुपर आठ – 23 जून
- भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून
- अमेरिका बनाम भारत – 12 जून
इन चार मैचों के टिकट अभी नहीं होंगे जारी
वर्ल्ड कप के लिए 55 मैचों में से जो चार मैच जिनके टिकट उपलब्ध नहीं हैं उनमें यूएसए बनाम कनाडा (1 जून), भारत बनाम पाकिस्तान (9 जून), भारत बनाम कनाडा (15 जून) और बारबाडोस में फाइनल (29 जून) शामिल हैं। ऐसे में भारत के अभी चार लीग मैचों में से 2 के टिकट जारी होंगे, वहीं बचे हुए दो मैचों के टिकट बाद में जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
IPL में धोनी और पांड्या नहीं, ये कप्तान ले रहा सबसे ज्यादा पैसे, Prize Money से ज्यादा है सैलरी
IPL शुरू होने से पहले इन 6 टीमों को हो चुका है नुकसान, कुछ खिलाड़ियों ने खेलने से किया इंकार