उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी पद के लिए 23,000 से अधिक पदों की घोषणा की है। आंगनवाड़ी 2024 भारती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेब पोर्टल, upanganbaribharti.in पर शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन विंडो बंद होने से पहले आवेदन जमा कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए कुल 23,753 पदों पर भर्ती होनी है। ये भर्ती जिलेवार अलग-अलग होनी है।
आगरा- 482
अलीगढ़- 499
अम्बेडकर नगर- 350
अमेठी- 469
अमरोहा- 142
औरैया- 321
अयोध्या- 218
आज़मगढ़- 461
बागपत- 199
बहराइच- 632
बलिया- 77
बलरामपुर- 388
बांदा- 210
बाराबंकी- 420
बरेली- 329
बस्ती- 268
भदोही- 155
बिजनोर- 507
बदायूँ- 535
बुलन्दशहर- 457
चंदौली- 242
चित्रकोट- 230
देवरिया- 294
एटा- 169
इटावा- 11
फर्रुखाबाद- 166
फ़तेहपुर- 426
फ़िरोज़ाबाद- 368
गौतमबुद्ध नगर- 133
गाजियाबाद- 212
ग़ाज़ीपुर- 398
गोंडा- 279
गोरखपुर- 549
हमीरपुर- 165
हापुड- 139
हरदोई- 590
हाथरस- 189
जालौन- 317
जौनपुर- 330
झाँसी- 311
कन्नौज- 164
कानपुर देहात- 256
कानपुर नगर- 367
कासगंज- 323
कौशांबी- 211
खीरी- 487
कुशीनगर- 285
ललितपुर- 167
लखनऊ- 566
महराजगंज- 318
महोबा- 163
मथुरा- 334
मऊ- 208
मेरठ- 298
मिर्ज़ापुर- 312
मुरादाबाद- 104
मुज़फ्फरनगर- 295
पीलीभीत- 210
प्रतापगढ़- 443
प्रयागराज- 516
रायबरेली- 378
रामपुर- 377
सहारनपुर- 428
सम्भल- 346
संतकबीर नगर- 255
शाहजहाँपुर- 367
शामली- 118
श्रावस्ती- 294
सिद्धार्थनगर- 365
सीतापुर- 220
सोनभद्र- 593
सुल्तानपुर- 415
उन्नाव- 601
वाराणसी- 332
जरूरी डाक्यूमेंट
एकेडमिक सर्टिफिकेट
आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड)
निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र)
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी इत्यादि
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्वालिफिकेशन:
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका – 5वीं पास
आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र – 12वीं पास
अतिरिक्त मांग
अभ्यर्थी को संबंधित ग्राम/वार्ड/न्याय पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से उसने आवेदन किया है।
आयु सीमा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – 18 से 35 वर्ष के बीच
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक – 18 से 45 वर्ष के बीच
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 12वीं कक्षा के मिले नंबर के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट पर तय किया जाएगा।
Anganwadi Bharti 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganvanibharti.in पर जाएं।
इसके बाद ‘रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।
अब यह आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको नाम, पिता का नाम, जिला, आधार नंबर प्रदान करके खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
फिर, होमपेज पर उपलब्ध लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
अब अपना रजिस्टर्ड नंबर, कैप्चा दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।
फिर डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए आंगनवाड़ी भर्ती 2024 कंफर्मेंशन पेज का प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
किस राज्य में टीचर्स को कितनी सैलरी मिलती है? जानें यहां
CBSE 10th result date 2024: खत्म हुईं सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षाएं, जानें कब आएंगे रिजल्ट?