CG Bulletin

आरोपों के घेरे में खाद्य निरीक्षण अधिकारी आलोक टोप्पो

प्रिंस सिन्हा संपादक

पत्थलगांव –(जशपुर) तीज त्यौहार के आते ही खरीददारी के लिए बाजार सजने लगती है,ऐसे में सभी विभाग अपने अपने और से अलर्ट मोड़ में नजर आती दिखाई देती है पर बात अगर हम करें खाद्य विभाग की तो खाद्य विभाग सिर्फ गरीब और छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही करते नजर आती है ऐसे में खाद्य निरीक्षण अधिकारी आलोक टोप्पो के रवैए से परेशान छोटे होटल संचालकों का आरोप है की पत्थलगांव में खाद्य निरीक्षण अधिकारी आलोक टोप्पो हमेशा से ही मतबेद लेकर कार्यवाही करते नजर आते हैं जो बड़े होटल संचालक हैं उनके ऊपर कभी भी कार्यवाही नहीं होता है चाहे बड़े संचालक गलत तरीके से अपने होटल या दुकान को संचालित कर रहें हों आए दिन देखने को मिलता है की छोटे दुकानदारों पर खाद्य निरीक्षण अधिकारी आलोक टोप्पो का छापा पड़ता रहता है पर बड़े संचालक पर कार्यवाही की कोई भी गाज गिरती नजर नहीं आती आखिकार यह दो मुखी रवैया का सामना कब तक छोटे दुकानदारों को झेलना पड़ेगा,जिला प्रशासन से गुहार लगाने को मजबूर संचालक ।।।

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: