जशपुर:–(पत्थलगांव) कहते हैं विद्या का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक से बड़ा कोई गुरु नहीं होता पर यदि शिक्षक ही घपले बाजी पर उतर जाए तो विद्यालय का नाश होना तय है ऐसा ही एक कारनामा निकलकर हमारे सामने आया है जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे, आपको बता दें की मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का है जहां की इन दिनों फर्जी बिल का तलवार स्कूल के प्रिंसिपल ………पर लटकता नजर आ रहा है,कहते हैं चोर कितना भी शातिर हो पर चोरी करते वक्त कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ जाता है ऐसा ही एक कारनामा हमारे सामने आया है जिसमे की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा कई अलग–अलग बिल का भुगतान तो कर दिया गया पर बिल में तारिक का कोई भी जिक्र नहीं किया गया,आपको बता दें की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम का ये कोई पहला मामला नहीं है यहां प्रिंसिपल के ऊपर आए दिन कोई न कोई आरोप लगते ही रहते हैं किंतु कोई बड़ी कार्यवाही का गाज इनके मत्थे नहीं गिरता मानो जानते जनाते सरकार ने प्रिंसिपल को गोद ले लिया हो, खबर प्रकाशन के बाद देखना तो अब ये होगा की क्या आवश्यकता से परे फर्जी बिल पास करने में प्रिंसिपल के ऊपर अब क्या कार्यवाही होती है।