इन तीन नामों में से दो राजस्थान और एक मणिपुर से हैं.
पार्टी ने राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. दौसा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. वहीं, अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित ‘करौली धौलपुर’ सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से एक ‘इनर मणिपुर’ से अपने उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला किया है.
पार्टी ने यहां से मैतेई समुदाय के थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने तीन दिन पहले एलान किया था कि आउटर मणिपुर सीट से एनडीए की सहयोगी ‘नगा पीपुल्स फ्रंट’ यानी एनपीएफ चुनाव लड़ेगी.
इन दोनों सीटों से मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.