CG Bulletin

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फरसाबहार में निकाली गई बाइक रैली मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

प्रिंस सिन्हा संपादक

फरसाबहार।  (विकास सिंह )जशपुर जिले का आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत हो। इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान ‘जश प्रण’ अंतर्गत बुधवार को फरसाबहार में एक बाइक  रैली  आयोजित की गई। इस बाइक रैली में एस डी एम फरसाबहार प्रदीप कुमार राठिया, तहसीलदार तोष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुशील सेन, नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसाबहार धनेश कुमार टेंगवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन, संकुल समन्वयक, शिक्षक, पटवारी, महिला बाल विकास सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी हेलमेट पहनकर मतदाता  जागरूकता की तख्तियाँ एव बैनर लेकर सम्मिलित हुए।मतदाता जागरूकता बाइक रैली जनपद पंचायत फरसाबहार कार्यालय से प्रारंभ होकर बरटोली, थाना, गांधी चौक फरसाबहार, पटवाकोना, पीपल चौक पंडरीपानी, पंडरीपानी मुख्य मार्ग, गांधी चौक पंडरीपानी, नर्सरी, तामामुण्डा, शहीद चौक, अटल चौक होते हुए फरसाबहार दुर्गा पूजा मंडप तक पहुँची।

सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल में शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष, निर्भीक तथा सजग होकर मतदान करने का संकल्प लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल पर 7 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश देते हुए रंगोली बनाई गई।

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: