पत्थलगांव। विधायक गोमती साय शुक्रवार को कोतबा मंडल अंतर्गत ग्राम खजरीढाब में आयोजित अखंड अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन महायज्ञ में शामिल होने पहुंची। श्रीमती साय ने कहा कि अखंड अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन महायज्ञ पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित किया जाता है। हम सनातन धर्म के अनुयायी है। प्रभु राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है तो आप मानिए प्रभु राम का संकीर्तन पूरे गांव व आस पास के सभी गांवों में सुख शांति प्रदान करता है। इस अवसर पर कोतबा भाजपा मंडल के वरिष्ठ उमाशंकर भगत, कोतबा मंडल अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल, सुदर्शन पटेल , विजय शर्मा, रोहित साहू , जयशंकर , छोटे लाल साहू, कनाई यादव , जगेश्वर यादव , चुंडा यादव, चतुर सोनी, गजेन्द्र नारंग, संतोष साहू, भुने बंजारा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय गुप्ता, गौरव गुप्ता, रवि यादव, कैलाश यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।