छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल में रहने वाले प्रियांक मित्तल ने फिरसे एक बार कीर्तिमान स्थापित कर दिया है | आपको बता दे प्रियांक ने 18 साल कि उम्र में अपनी पहली किताब हौसलों कि उड़ान लिखी थी जिसके लिए इन्हें साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्र सम्मान से एवं छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं उड़ीसा सरकार द्वारा राज्यस्तर पर सम्मानित किया जा चूका है | आपको बता दे कि प्रियांक मित्तल के द्वारा लिखी किताब हौसलों कि उड़ान लगातार तीन सालों मोस्ट सेल्लिंग बुक रही है, हर उम्र के लोगों का इनकी किताब को प्यार मिलते आया है | हाली में इनका नाम सबसे कम उम्र में सबसे लम्बी किताब लिखने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज़ हुवा, वर्ल्ड बुक रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट जो कि इन्हें लंदन से मिला था, उसे छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने प्रियांक मित्तल कि सराहना करते हुए कहा कि जशपुर के बेटे का वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज़ होना, यह हमारे पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव कि बात है, यह केवल जशपुर नहीं बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ का सम्मान है | विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने भी प्रियांक मित्तल कि खूब सराहना करते हुए कहा कि प्रियांक ने ना सिर्फ जशपुर जिले बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ को गौरवन्वित किया है | जब प्रियांक मित्तल से हमने बात कि तो उन्होंने कहा कि पाठकों शुभचिंतकों और मीडिया के लोगों के प्यार और स्नेह ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है |