CG Bulletin

शब्दमुंडा शक्तिकेन्द्र की बैठक में शामिल हुई पत्थलगांव विधायक गोमती साय

प्रिंस सिन्हा संपादक

फरसाबहार। सोमवार को जिला भाजपा के निर्देशानुसार दोकडा मण्डल के शक्तिकेन्द्र शब्दमुंडा मे शक्तिकेन्द्र का बैठक सम्पन्न हुआ, इसअवसर पर पत्थलगांव के विधायक गोमती साय, मण्डल प्रभारी विजय शर्मा,मण्डल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,महामंत्री रवि यादव ,विपीन यादव, चिंतामणी सिंह, गजेन्द्र बागे, सत्यनारायण सिंह,गुलाब सिंह, बम्फोड सिह ,गजाधर सिंह, जगदीश राम, सने राम ,लखन दिलीप, देवदत्त,रामप्रसाद, दशरथ ,पारथो सिंह ,तरन एवं समस्त कार्यक्रर्ताओ के गरिमामय उपस्थित मे सम्पन्न हुआ।लोकसभा चुनाव के फलस्वरूप विस्तृत चर्चा की गई,कार्य योजना बनाकर कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में  विधायक  श्रीमति गोमती साय  ने कहा कि परिवार में जो बेटा ज्यादा जिम्मेदारी के साथ दायित्व को सम्हालने वाला होता है, अधिक काम करता है उसे सभी पसंद करते हैं और उससे थोड़ा आशा और अपेक्षा ज्यादा भी करते हैं,आप सब वही लोग है हमें गर्व है आप सब पर हमारे मुख्यमंत्री जी का भी हम सबको मान बढ़ाना है। संबोधन की कड़ी में बैठक को दोकड़ा मंडल के प्रभारी विजय शर्मा ने संबोधन कर बताए कि हम सब पार्टी के विश्वशनीय कार्यकर्ता लोग है,जिला नेतृत्व को हम पर बहुत विश्वास है जिसमें हम सबको खरा उतरना है, हम सब लगन के साथ मेहनत करते हुए राधेश्याम राठिया जी को प्रचंड मतों से जीत दिला कर हमारे मुखिया प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी का हाथ मजबूत करना है, हमारे लोकप्रिय विधायक श्रीमति गोमती साय  का हाथ मजबूत करना है तथा मंच का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने किया तथा आभार प्रकट शक्ति केंद्र के प्रभारी गजेंद्र बागे ने किया

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: