पत्थलगांव (राजेश यादव) – ग्राम पंचायत रैरुमा कला (सुखरापारा) में नुक्कड़ सभा एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजन किया गया
जिसमें पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के संयोजक पूर्व विधायक श्री शिवशंकर साय पैंकरा जी ने भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और तीसीरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की बात कही इस सभा में सहसंयोजक ग्रामीण मंडल पत्थलगांव प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया मंडल अध्यक्ष चमर साय महामंत्री प्रकाश चौहान हेमंत बंजारा महिला मोर्चा सरिता सिदार मिडिया प्रभारी महेश गुप्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष अरूण यादव, धरनीधर, बाबूलाल, विनय शुक्ला पूर्व सरपंच चिरुराम, देव प्रकाश साहू,मीरा पोर्ते, हीरा साहू, सुलोचना नेटी, फुलकुवंर एवं ग्रामीण मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे।