CG Bulletin

पत्थलगांव लुड़ेग तमता मण्डल अंतर्गत बिलडेगी चंदरपुर सुरजगढ ग्राम मे चुनावी जनसंपर्क के दौरान पहुंची पत्थलगांव विधायक गोमती साय

प्रिंस सिन्हा संपादक

लुड़ेग (राजेश यादव)- पत्थलगांव विधानसभा के लुड़ेग तमता मण्डल अंर्तगत ग्राम बिलडेगी ,चन्द्रपुर, सुरजगड़ में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय जी ने गुरुवार को धुंआधार चुनावी जनसंपर्क कर जनता से जुड़ कर विष्णुदेव साय के सुशासन और मोदी जी की गारंटी एवम आम लोगो के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुवे भाजपा सरकार के रीति नीति की जानकारी दी ।किस प्रकार से मोदी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है और विधानसभा चुनाव के समय किए गए कई बड़ी घोषणाओं को पूरा कर चुकी है । विधायक जी ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कहा कि आप सभी मेरे परिवारजन है आप सभी के आशीर्वाद से मुझे यहां का सांसद चुना गया था । जिस प्रकार से आप सब ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया था , ठीक उसी प्रकार से अब आप सभी को हमारे रायगढ़ लोगसभा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी को भी अपना आशीर्वाद देना है और भारी मतों से विजयी बनाना है

बैठक में जिला मंत्री मनीष अग्रवाल जी , भुनेश्वर यादव,श्रवण कुमार (सरपंच) रोशन पैंकरा, जगदीश यादव, पुरंदर यादव, संजय अग्रवाल, ललित खुंटीया, लक्ष्मीनारायण यादव, विशाल अग्रवाल पूनम यादव डिलेश्वर यादव सेतराम वैधबाबू एवं समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । अंत में भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री राजेश यादव जी के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया गया…!!
Rajesh Yadav
Author: Rajesh Yadav

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: