कांसाबेल / मिली जानकारी के आज दोपहर को अचानक जशपुर जिले के कांसाबेल बगीचा मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ झमाझम पानी गिरा जिसके कारण सभी मवेशी पानी से बचने हेतु पेड़ो के नीचे आ गए तभी बिजली गिरने से बिजली ग्राम पंचायत नकबार में 4 बैल मालिक कृष्णा चौहान,3 बकरी मालिक जगत साय, एवं अनिल यादव -1, परदेशी चौहान -1सहित 4 बैल और 5 बकरी की जान चली गई,,इस तरह के मौसम में कोई भी पेड़ो के नीचे आसरा ना ले।