CG Bulletin

पंडरीपानी में सोमवार को, एक शाम संवारे सलोने के नाम। शाम 7 बजे सजेगा श्री खाटू श्याम बाबा का दरबार।

प्रिंस सिन्हा संपादक

 

फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी में 3 जून 2024 दिन सोमवार को शाम 7 बजे, नया बस स्टैण्ड में श्री श्याम महोत्सव के तहत सजेगा श्री खाटू श्याम बाबा का दरबार और भक्ति मय भजन कीर्तन के साथ एक शाम, संवारे सलोने के नाम। भजनों की प्रस्तुति देंगे भजन सम्राट अभिषेक गर्ग शक्ति एवं आशी – अमीषी उपाध्याय जमनीपाली कोरबा। भक्तिमय भजन संध्या में बाबा श्याम के दीवानों को शामिल होने का निमंत्रण श्री खाटू श्याम बाबा की प्रेरणा व भक्ति श्रद्धा के साथ राजेश अग्रवाल एवं परिवार पंडरीपानी दे रहे हैं।

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: