CG Bulletin

महाकुल समाज सेवा समिति विकासखण्ड इकाई पत्थलगांव का सामाजिक वार्षिक सम्मेलन पाकरगांव में हुआ सम्पन्न

प्रिंस सिन्हा संपादक

 

 

महाकुल समाज सेवा समिति विकासखण्ड इकाई पत्थलगांव का सामाजिक वार्षिक सम्मेलन पाकरगांव में हुआ सम्पन्न                            महाकुल समाज विकासखण्ड इकाई पत्थलगांव के नए कार्यकारिणी के एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक सम्मेलन आयोजन किया गया जिसमें साल भर का आय व्यय एवं अन्य गतिविधियों का लेखा जोखा समाज के सामने रखा गया जिससे समाज में एक जुटता और अखंडता बनी रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाकुल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री डमरूधर यादव जी कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ब्लाक पत्थलगांव महाकुल समाज के अध्यक्ष श्री पुरनोचन्द बेहरा जी एवं महाकुल समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Rajesh Yadav
Author: Rajesh Yadav

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: