दुलदुला / FLN पर आधारित विकासखंड दुलदुला के कस्तूरा जोन में कक्षा 1से 3 पढ़ाने वाले शिक्षकों का ब्लेंडेड मोड में चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 10/06/24 से 13/06/24 तक आयोजित किया गया जिसमे प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवम् वंदना के साथ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस DRG श्री संजय सीदार,श्री मनोज कुमार अंबस्ट,श्री चंद्रशेखर राम, SRG एवम FLN के विकासखंड प्रभारी श्री निरंजन राम सर द्वारा प्रतिभागियों को मार्गदर्शन व आवश्यक सुझाव दिया गया तत्पश्चात प्रथम दिवस एवम द्वितीय दिवस का प्रथम सत्र NCF FS 2022 के तहत भाषा के 4 ब्लाक मॉडल पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया तत्पश्चात प्रतिभागियों को संकुलवार समूह में विभाजित कर भाषा से संबंधित विषयवस्तु देकर प्रस्तुतिकरण कराया गया एवम समीक्षा भी कराया ताकि कक्षा शिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों एवम समस्याओं का समाधान कर कक्षा शिक्षण को रोचक एवम आनन्दायक बनाया जा सके। इसी प्रकार द्वितीय दिवस के द्वितीय सत्र एवम तृतीय दिवस गणित विषय के 4 ब्लाक मॉडल पर विस्तार से बताते हुए समूहवार विषय वस्तु आबंटित कर प्रस्तुतिकरण कराया गया साथ ही समीक्षा भी कराया गया ताकि कक्षा शिक्षण में होने वाली कमियों को दूर करते हुए आवश्यक सुधार किया जा सके।तृतीय दिवस विकासखंड दुलदुला के BRCC श्री दीपेंद्र कुमार सिन्हा सर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उत्साह वर्धन करते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर अपने विद्यालय में लागू करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके पश्चात राज्य से चंद्राकर मेम द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन, सुझाव व उत्साह वर्धन किया गया।