CG Bulletin

*मुख़्यमंत्री कैम्प बगिया का हो रहा है गलत उपयोग किया जा रहा है झूठा शिकायत* *कर्मचारिओं मे भय का माहौल*

प्रिंस सिन्हा संपादक

पत्थलगांव / पत्थलगांव पटवारी एवं आर आई संघ पत्थलगांव थाना पहुंच आर आई केराकछार ताराचंद राठौर के संबंध में बगिया कैंप में की गई झूठी शिकायत कर्ता एवं संलग्न लोगों के ऊपर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने बाबत पत्थलगांव थाना में आवेदन दिया इस विषय में जब आर आई ताराचंद राठौर से मामले के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बगिया कैंप में जो शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई है वह एकदम निराधार है शिकायतकर्ता ने सीमांकन नहीं होने का जो आरोप लगाया है वह गलत है

उनका सीमांकन प्रतिवेदन जमा कर उसकी नकल भी उन्हें प्राप्त हो चुका है कब्जा दिलाने का काम मेरा नहीं है इसके लिए न्यायालय में धारा 250 लगाकर प्रकरण चलता है तहसीलदार के द्वारा कब्जा दिलाने का कार्य किया जाता है भू मफिया से जुड़े लोग उसे मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं गलत कार्य कराना चाहते हैं घर बैठे प्रतिवेदन बना कर हमको दे दो करके दबाव

• पुलिस थाना – पत्थलगांव

बनाया जाता है गलत काम हम नहीं करते जो सही रहेगा उसको हम उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन लिख कर देते हैं उनके मन मुताबिक काम नहीं होने पर झूठा शिकायत किया जाता है इस तरह के संलग्न लोगों के खिलाफ एफआईआर कर कार्यवाही की जाए जिससे कि हम निष्पक्षता के साथ उचित एवं सही कार्य कर सकें समस्त पटवारी एवं आर आई संघ।

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: