दुलदुला / आज दिनांक 22-06-2024 को छत्तीसगढ़ शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ जिला जशपुर के जिला उपाध्यक्ष भाई श्री घनश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में विकासखंड इकाई दुलदुला के कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु एक बैठक दुलदुला में रखी गई।
जिसमें उपस्थित समस्त शैक्षिक समन्वयक साथियों के द्वारा एकमत होकर सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:-
संरक्षक
1- श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा जी
2- श्री बुधेश्वर नाग जी
3- श्री थेयोदोर मिंज जी
4- श्री कर्मेन्द्र कुमार भगत जी
अध्यक्ष – श्री छबि राम यादव जी
उपाध्यक्ष – श्री प्यारे लाल निराला जी
सचिव – श्री नेपाल पाईक जी
कोषाध्यक्ष – श्री चन्द्रशेखर राम जी
तथा सभी वरिष्ठ, श्रेष्ठ एवं बुध्दिजीवी समन्वयक साथी विकास खंड इकाई के सम्मानित सदस्य के रूप में अपने सुन्दर विचारों से संगठन को सुचारू रुप से संचालित करने में अपना अहं योगदान प्रस्तुत करेंगे।