पत्थलगांव / पत्थलगांव पुलिस , जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग को विगत दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि जशपुर जिले में अवैध तरीके से खनिज पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है, इस पर आज दिनांक 27.06.2024 को संयुक्त रूप से पत्थलगांव क्षेत्र में कार्यवाही करते हुये अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 09 ट्रैक्टर रेत एवं 02 हाईवा गिट्टी जप्त कर 02.25 लाख अर्थदण्ड लगाते हुये संबंधितों के विरूद्ध खान एवं खनिज विनिमय एवं भण्डारण अधिनियम् 1957 की धारा 21(4)(5) के तहत् कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि *”भविष्य में खनिज पदार्थों का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर व्यापक स्तर पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की जावेगी, उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी”।*