दुलडुला / आज दिनांक 27/06/2024 को शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/विद्यालय बरपानी में शाला प्रवेश उत्सव सह न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री हेमंत कुमार नायक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला PS/MS/HS बरपानी के प्रधान पाठक श्री मनोज कुमार अंबस्ट,श्रीमती करमी भगत,श्री गिरीश कुमार सिन्हा,संकुल समन्वयक चंद्रशेखर राम,के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्रीमती रजनी रजक एवम् कुमारी रोली केरकेट्टा व भगत मैडम के द्वारा वंदना गायन कराया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य, पालक, अभिभावक एवम् समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। ABEO श्री नायक सर एवम् संकुल प्राचार्य सिन्हा सर द्वारा प्रवेश उत्सव व न्योता भोज के महत्व पर विस्तार पूर्वक बताते हुए पालको से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए अपील किया गया। तत्पश्चात समस्त मंचस्थ अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक चंदन लगाकर, मुंह मीठा कराकर गणवेश एवम् निःशुल्क पाठयपुस्तक का वितरण कर मन लगाकर पढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्री मनोज कुमार बारीक, रतन कुमार निषाद, याकूब खलखो सर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक श्री जयपाल भगत, स्टेफनूस खलखो, महेश्वर कंसारी, जगे राम सर एवम् अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर संकुल चापाटोली अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री सुनील कुमार एक्का,श्रीमती मनीषा पटेल, श्रीमती पूनम एक्का भी उपस्थित थे।