पत्थलगांव- पत्थलगांव संत जेवियर्स स्कूल के प्रबन्धक की लापरवाही से राहगीर हो रहे परेशान
तिलडेगा रोड कई पंचायत को लेकर जोड़ता है NH रोड में गांव के लोग सुबह अपने काम के लिए निकलते है लेकिन NH रोड से ठीक 300 मीटर पहले संत जेवियर्स स्कूल है जिसे आए दिन घंटो जाम रहता है जिसे लोग अपने काम पर ठीक टाइम से नही पहुंच पाते है लोगो द्वारा बताया गया की ये जाम स्कूल प्रबन्धक के कारण होता है यहां जो दूर दराज से बच्चों को स्कूल वैन ले कर आती है व वैन रोड के इधर उधर खड़ा कर देते है जिसे जाम लग जाता है और कुछ अभिभावक अपनी गाड़ी इधर उधर खड़ा कर देते है
जिसे लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण लोगों को घंटो जाम में फसे रहना पड़ता है और स्कूल प्रबन्धक के द्वारा निकल के देखने भी नही आते है
अगर स्कूल प्रबन्धक स्कूल वैन को रोड किनार खड़ा न करवाएं तो जाम नहीं लगेगा अब देखना है कि स्कूल वैन के मालिकों के ऊपर स्कूल प्रबंधक द्वारा कार्यवाही किया जाता है या नहीं और अभिभावक जो इधर-उधर अपनी गाड़ी खड़ा कर देते हैं उनको भी समझते है की नही।
गांव के लोगों की मुश्किलें दूर होगी या नहीं ?