CG Bulletin

*****पत्थलगांव के बहनाटांगर मे ठेकेदार की लापरवाही से डायवर्सन पुलिया गिरा आसपास के गांव से टूटा सम्पर्क*****

प्रिंस सिन्हा संपादक

पत्थलगांव तेज बारिश की वजह से बहनाटांगर को किलकिला तथा अन्य ग्रामो से जोड़ने वाला नाले पे बना डायवर्सन पुलिया बह गया है … ठेकेदार की लापरवाही कहें या कुदरत का कहर लेकिन आसपास के गांव को जोड़ने वाला डायवर्सन पुलिया बह जाने से लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है । स्कूल के बच्चों को घूम के जाना पड़ रहा है जो बहनाटांगर से किलकिला 2 km hai और किलकीला से पत्थलगांव 7 km है लेकिन अभी बहनाटांगर के लोगो के लिए अब पत्थलगांव 20 से 25 km हो गया

जब ठेकेदार से बात हुआ़ तो पता चला की किलकिला और बहनाटांगर के सरपंच के पास सहमति पत्र दिया गया था की 3 महीने आवागमन में दिक्कत होगा बोला गया था

जब सरपंच से बात करने पर पता चला की ठेकेदार द्वारा बहुत दबाव दिया और तब हमने सहमति दिया गयाअप

ठेकेदार को क्या इतनी जल्द बाजी थी की महज बरसात आने के एक महीने पहले ही काम चालू किया गया अगर बरसात के बाद चालू होता तो ये दिक्कत नही आता

अब देखना होगा जिम्मेदार व्यक्तियों के ऊपर शासन और प्रशासन क्या कार्यवाही करती है

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: